रैपिडो ने इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स के लिए बेंगलूरु इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन के साथ साझेदारी की
3,000 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स डीलरों को सुविधा मिलेगी

Photo: apido4bike FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्रणी अर्बन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने गुरुवार को बेंगलूरु इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन (बीईडीए) के साथ साझेदारी की घोषणा की।
यह सहयोग 3,000 से ज्यादा बीईडीए सदस्य व्यवसायों को उनकी इंट्रा-सिटी शिपिंग जरूरतों के लिए रैपिडो पार्सल का उपयोग करने में सक्षम करेगा, जिससे ज्यादा किफायती और सुरक्षित डिलीवरी समाधान उपलब्ध होगा।यह साझेदारी स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स डीलरों के सामने आने वाली लॉजिस्टिक्स चुनौतियों का समाधान करेगी। रैपिडो पार्सल अन्य डिलीवरी प्रदाताओं की तुलना में 25 प्रतिशत तक कम दरों के साथ लागत लाभ देता है। इसके अलावा, रैपिडो पार्सल के जरिए भेजे जाने वाले सभी उत्पादों का बीमा किया जाता है, जिससे व्यवसायों को सुरक्षा का भरोसा मिलता है। किसी भी सवाल का जवाब पाने और निर्बाध परिचालन सुनिश्चित करने के लिए रिलेशनशिप मैनेजर भी 24/7 उपलब्ध है।
बीईडीए अध्यक्ष विशाल वरंदानी ने कहा, 'रैपिडो के साथ यह साझेदारी हमारे सदस्यों के लिए एक गेम-चेंजर है।'
वीपी ललित डाकलिया ने कहा, 'रैपिडो पार्सल बेंगलूरु में इलेक्ट्रॉनिक्स डीलरों के सामने आने वाली लॉजिस्टिक चुनौतियों के लिए एक बहुत जरूरी समाधान देगा। हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमारे सदस्य व्यवसायों की दक्षता और लाभप्रदता को उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाएगा।'
About The Author
Related Posts
Latest News
