तो इस वजह से हुआ जलगांव रेल हादसा! अजित पवार ने किया 'खुलासा'

यह दुर्घटना अफवाह का नतीजा थी!

तो इस वजह से हुआ जलगांव रेल हादसा! अजित पवार ने किया 'खुलासा'

Photo: AjitPawarSpeaks FB Page

पुणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि जलगांव ट्रेन दुर्घटना पुष्पक एक्सप्रेस के अंदर एक चाय विक्रेता द्वारा आग लगने की अफवाह का परिणाम थी, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए थे।

Dakshin Bharat at Google News
लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री, जो चेन-पुलिंग की घटना के बाद ट्रेन से उतर गए थे, बुधवार शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बगल की पटरियों पर बेंगलूरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे।

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा, 'पेंट्री से एक चायवाले ने चिल्लाकर बताया कि कोच में आग लग गई है।' 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से आए दो यात्रियों ने यह आवाज सुनी और दूसरों को झूठी सूचना दी, जिससे उनके जनरल कोच और बगल के कोच में अफरातफरी और दहशत फैल गई।

पवार ने बताया कि कुछ डरे हुए यात्री खुद को बचाने के लिए ट्रेन के दोनों तरफ से कूद गए। ट्रेन की गति तेज होने के कारण एक यात्री ने अलार्म चेन खींच दी थी।

उन्होंने कहा, 'ट्रेन रुकने के बाद लोग नीचे उतरने लगे और बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।' पवार ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्रियों की जान चली गई और शव क्षत-विक्षत हो गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'यह दुर्घटना आग लगने की अफवाह का नतीजा थी।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download