बेंगलूरु: गणतंत्र दिवस पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी
ग्रीन और पर्पल दोनों लाइनों पर 20 अतिरिक्त फेरे जोड़े जाएंगे
Photo: Namma Metro Website
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में मेट्रो ट्रेन सेवाएं 26 जनवरी को सुबह 7 बजे के बजाय नादप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन, मैजेस्टिक सहित सभी चार टर्मिनलों से सुबह 6 बजे से शुरू होंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, गणतंत्र दिवस पर ग्रीन और पर्पल दोनों लाइनों पर 20 अतिरिक्त फेरे जोड़े जाएंगे, ताकि लालबाग पुष्प प्रदर्शनी और बीआईईसी, मडावरा में विशेष कार्यक्रम में जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके।बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने एक बयान में कहा, 'यात्री टोकन, संपर्क रहित स्मार्ट कार्ड, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और क्यूआर टिकट का उपयोग करके लालबाग मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर सकते हैं और वापस आ सकते हैं। लालबाग मेट्रो स्टेशन पर, बीएमआरसीएल यात्रियों की त्वरित आवाजाही के लिए टोकन के बजाय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक 30 रुपए के पेपर टिकट जारी करेगा।'
बयान में कहा गया है कि कागज के टिकट खरीद के दिन लालबाग मेट्रो स्टेशन से किसी भी मेट्रो स्टेशन तक यात्रा के लिए वैध होंगे।
बीएमआरसीएल ने कहा कि इस अवधि में लालबाग मेट्रो स्टेशन पर टोकन जारी नहीं किए जाएंगे।