कर्नाटक: दिनेश गुंडू राव ने मंगलूरु सैलून पर हमले की निंदा की
कहा- ऐसी घटनाएं जिले और शहर, दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं
Photo: dineshgunduraoofficial FB Page
मंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने यहां एक सैलून पर हाल ही में हुए हमले की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि ऐसी घटनाएं जिले और शहर, दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी राव ने संगठन रामसेना द्वारा किए गए हमले का जिक्र किया।बताया जा रहा है कि यह समूह सैलून में कथित अनैतिक गतिविधियों से नाराज था।
राव ने कहा, 'ऐसे हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार लोगों को पुलिस द्वारा बिना किसी भय या पक्षपात के जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'हमारे राज्य में निवेश के बारे में पूछताछ करने वाले विदेशी निवेशकों ने मुझसे पूछा है कि क्या कानून और व्यवस्था को लेकर चिंताएं हैं और क्या उनका निवेश सुरक्षित होगा?'
मंगलूरु में 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गुंडू राव ने कहा, 'हमें समझ में नहीं आता कि ये समूह व्यवसायों को क्यों निशाना बनाते हैं या उनका मकसद क्या है?'
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी शिकायत वाले व्यक्ति को पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए तथा अपनी समस्याओं का कानूनी समाधान प्राप्त करना चाहिए।