अमेरिका जल्द ही ‘एक बड़ा देश’ बन सकता है: ट्रंप

ट्रंप ने अमेरिकी क्षेत्र का विस्तार करने की महत्वाकांक्षा जताई

अमेरिका जल्द ही ‘एक बड़ा देश’ बन सकता है: ट्रंप

Photo: @POTUS X account

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उनका देश निकट भविष्य में नए क्षेत्रों का अधिग्रहण कर सकता है।

Dakshin Bharat at Google News
हाल के हफ्तों में ट्रंप ने अमेरिकी क्षेत्र का विस्तार करने की महत्वाकांक्षा जताई थी। उन्होंने ग्रीनलैंड, कनाडा और पनामा नहर को मिलाने में रुचि दिखाई थी।

ट्रंप ने लास वेगास में अपने भाषण में कहा, 'हम बहुत जल्द एक विस्तारित देश बन सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'कई वर्षों से, दशकों से, हम वर्ग फीट के हिसाब से एक ही आकार के थे ... वास्तव में, संभवतः छोटे हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह जल्द ही बदल सकता है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ हाल में हुई फोन पर बातचीत में ट्रंप ने डेनमार्क पर ग्रीनलैंड का नियंत्रण छोड़ने के लिए दबाव डालने में 'बहुत दृढ़' रुख अपनाया, जिससे डेनमार्क के लोग पूरी तरह से घबरा गए' हैं।

ग्रीनलैंड, डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है, जिसे साल 1979 में स्वशासन प्रदान किया गया था। आर्कटिक द्वीप पर लगभग 60,000 लोग रहते हैं और यहां अमेरिकी पिटुफिक बेस स्थित है।

ग्रीनलैंड के स्वतंत्रता समर्थक नेता और डेनिश अधिकारी ट्रंप के ग्रीनलैंड को खरीदने के प्रस्ताव को अस्वीकार करने में दृढ़ रहे हैं। जबकि फ्रेडरिक्सन ने कथित तौर पर द्वीप पर अमेरिकी सैन्य उपस्थिति का विस्तार करने और खनिज दोहन पर सहयोग को गहरा करने की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि ट्रंप फोन कॉल के दौरान आक्रामक थे।

ट्रंप ने बार-बार तर्क दिया है कि कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो कनाडाई नागरिकों को कर में छूट और अन्य लाभ दिए जाने का वादा किया है। उन्होंने कनाडा पर एक खराब व्यापार भागीदार होने का आरोप लगाया और कनाडाई वस्तुओं पर कठोर शुल्क लगाने की धमकी दी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download