मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित किया

मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में 90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को यहां सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र देखकर प्रधानमंत्री मोदी घबरा गए हैं।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की मीडिया और बड़ी कंपनियों के मालिकों या न्यूज एंकरों की लिस्ट में आपको एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग का कोई नहीं मिलेगा यानी 90 प्रतिशत लोगों के हाथ में 'माइक' है ही नहीं। ऐसे में आप जो भी बोलेंगे उसे 'नॉन सीरियस' कहा जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए मेरा कहना है कि जिन 90 प्रतिशत लोगों के पैसे से देश चल रहा है, उनके हाथों में भी 'माइक' दिया जाना चाहिए। देश के 90 प्रतिशत लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है। आज हिंदुस्तान में 90 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। हमने सिर्फ इतना कहा कि जातिगत जनगणना से यह पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है? इतना कहते ही मीडिया और नरेंद्र मोदी बौखला गए। 

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा
शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में भारत पर लगातार आतंकवादी बम विस्फोटों का खतरा मंडराता रहता था
कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया
भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामला: पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी कर्नाटक सरकार
जगन ने जो भी वादा किया, उसे कभी नहीं निभाया, यह 'वादा-खिलाफी सरकार' है: शाह
निशाने पर थे नूपुर शर्मा, राजा सिंह ... सूरत से गिरफ्तार मौलवी के बारे में 'खतरनाक' खुलासे
बेंगलूरु: स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया