हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 छात्रों की मौत

घायलों की संख्या करीब 20 बताई गई है

हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 छात्रों की मौत

Photo: PixaBay

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह स्कूली बच्चों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कनीना कस्बे में एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस पलट गई।

महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने मीडिया को बताया कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या ड्राइवर नशे में था, उन्होंने कहा, 'हमने उसे पकड़ लिया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। इसके बाद हम ठीक से स्थापित कर पाएंगे कि वह वास्तव में नशे में था या नहीं।'

बता दें कि कुछ रिपोर्टें यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई थी।

घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये पंक्तियां लिखे जाने तक हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा महेंद्रगढ़ के लिए रवाना हो गई थीं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!