सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
सूरत सीट से भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे
By News Desk
On
Photo: IndianNationalCongress FB page
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने सूरत लोकसभा उम्मीदवार नीलेश कुंभानी को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया, जिनका नामांकन फॉर्म विसंगतियों के कारण खारिज कर दिया गया था। इसके नतीजे में भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने गहन चर्चा के बाद कुंभानी को निलंबित करने का फैसला किया और यह निष्कर्ष निकाला है कि नामांकन फॉर्म उनकी ओर से घोर लापरवाही या भाजपा की मिलीभगत के कारण खारिज कर दिया गया।बालू पटेल की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कहा, 'आपके प्रति निष्पक्ष रहने के लिए हमने आपको अपना मामला समझाने के लिए समय दिया है, लेकिन पार्टी अनुशासन समिति के सामने आने के बजाय आप संपर्क में नहीं रहे।'
उन्होंने कहा, 'अधिकारियों द्वारा आपका फॉर्म खारिज किए जाने के बाद भाजपा ने आगे बढ़कर अन्य आठ उम्मीदवारों का फॉर्म वापस ले लिया। इससे सूरत के लोग अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो गए हैं।'