छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
गोलीबारी सुबह करीब 6 बजे अभुजमाड़ इलाके के टेकमेटा और काकुर गांवों के बीच जंगल में हुई,
Photo: chhattisgarh.police FB page
नारायणपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित सात नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक पखवाड़े में सुरक्षा बलों का नक्सलियों पर यह दूसरा बड़ा हमला है।
ताजा गोलीबारी सुबह करीब 6 बजे अभुजमाड़ इलाके के टेकमेटा और काकुर गांवों के बीच जंगल में हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए बाहर थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से दो महिलाओं समेत सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मौके से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार और विस्फोटकों का जखीरा भी जब्त किया गया है। इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना के साथ, राज्य के बस्तर क्षेत्र, जिसमें नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं, में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 88 नक्सली मारे गए हैं।
सोलह अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हुए थे।