ट्रंप का दावा- अमेरिका में लगभग 11,000 हत्यारे खुले घूम रहे हैं

ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटने के बाद पहले साक्षात्कार में दावा किया

ट्रंप का दावा- अमेरिका में लगभग 11,000 हत्यारे खुले घूम रहे हैं

Photo: PixaBay

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हजारों आतंकवादी और हत्यारे उनके देश में बसने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन की कई नीतियों को उलटने का संकल्प लिया है।

Dakshin Bharat at Google News
ट्रंप की यह टिप्पणी आव्रजन पर तत्काल कार्रवाई करने वाले कार्यकारी आदेशों की एक शृंखला पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही समय बाद आई है। इन आदेशों में देश की दक्षिणी सीमा को सुदृढ़ करना और स्वतः जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करना शामिल है।

ट्रंप ने ड्रग कार्टेलों को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित किया तथा यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को भी आतंकवादी समूह के रूप में पुनः वर्गीकृत किया है।

ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस लौटने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में दावा किया, 'हमारे देश में हजारों आतंकवादी हैं, हमारे देश में हजारों हत्यारे हैं ... हम इसका समाधान करेंगे।'

ट्रंप ने कहा कि वर्तमान में अमेरिका में हत्या करने वाले लगभग 11,000 लोग रहते हैं, जिनमें से 48 प्रतिशत ने एक से ज्यादा लोगों की हत्याएं की हैं।

उन्होंने 'अन्य देशों' पर अमेरिका में 'जेलें खाली करने' का आरोप लगाया और दावा किया कि वेनेजुएला में अपराध दर में 78 प्रतिशत की गिरावट आई है।

राष्ट्रपति ने कहा, 'वे अपने सड़क गिरोहों को लेकर अमेरिका चले गए और आप इसे कोलोराडो, लॉस एंजिल्स और अन्य स्थानों पर देख रहे हैं।'

प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा पिछले वर्ष किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि साल 2022 में लगभग 150,000 लोगों के वैध रूप से सीमा पार करने के बाद मैक्सिको, अमेरिका में अप्रवासियों का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download