रूस-भारत संबंध 'खास एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' पर आधारित: पुतिन

पुतिन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दी

रूस-भारत संबंध 'खास एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' पर आधारित: पुतिन

Photo: kremlin website

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस-भारत संबंध 'खास और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' पर आधारित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश सभी क्षेत्रों में उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग को निरंतर जारी रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी है।

उन्होंने कहा, 'रूसी-भारतीय संबंध खास और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पर आधारित हैं। मुझे विश्वास है कि हम सभी क्षेत्रों में उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों में रचनात्मक बातचीत को निरंतर जारी रखने के लिए संयुक्त प्रयासों का उपयोग करेंगे।'

पुतिन ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हमारे मित्रवत लोगों के मौलिक हितों को पूरा करता है और एक निष्पक्ष बहुध्रुवीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाने के प्रयासों के अनुरूप है।

अपने संदेश में पुतिन ने कहा कि 75 साल पहले लागू हुए भारतीय संविधान ने प्रभावी राज्य संस्थाओं के निर्माण और भारत के स्वतंत्र लोकतांत्रिक विकास की नींव रखी।

उन्होंने कहा, 'तब से आपके देश ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त सफलताएं हासिल की हैं तथा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उचित प्रतिष्ठा प्राप्त की है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download