हुब्बली: दपरे ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

शान से लहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन

हुब्बली: दपरे ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

यात्री सेवाओं और समय की पाबंदी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता पर जोर दिया

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) ने रविवार को हुब्बली के रेलवे इंस्टीट्यूट साउथ ग्राउंड में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली और वीर शहीदों को नमन किया।

Dakshin Bharat at Google News
अपने संबोधन में अरविंद श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले नौ माह के दौरान दपरे की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दपरे ने 6,001 करोड़ रुपए का सकल राजस्व प्राप्त किया, जिसमें यात्री राजस्व 2,354.21 करोड़ रुपए रहा, जो 1.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। माल ढुलाई राजस्व 3,264.76 करोड़ रुपए रहा। ट्रेन परिचालन में भी सुधार हुआ तथा इंटरचेंज दक्षता 2.6 प्रतिशत बढ़ गई, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिदिन औसतन 57.7 ट्रेनों का संचालन किया गया।

अरविंद श्रीवास्तव ने दपरे द्वारा शुरू की गईं प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कवच प्रणाली को 485 करोड़ रुपए की लागत से 1,568 आरकेएम में स्थापित किया जा रहा है। अतिरिक्त 2,148 आरकेएम के लिए स्वीकृति दी गई है। बेंगलूरु क्षेत्र में 1,043.63 करोड़ रुपए की लागत वाली स्वचालित सिग्नलिंग और यार्ड रीमॉडलिंग परियोजनाओं का उद्देश्य सुरक्षा और परिचालन दक्षता को बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि 248 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलूरु बाईपास लाइन (6.14 किमी) को मंजूरी दी गई है। साथ ही प्रमुख खंडों के दोहरीकरण और चौगुनीकरण के लिए 1,556 किमी की 12 एफएलएस परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है।

अरविंद श्रीवास्तव ने यात्री सेवाओं और समय की पाबंदी बढ़ाने के लिए दपरे की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह में डॉग स्क्वायड शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रेलवे के लिए आपदा प्रबंधन में तैयारी का प्रदर्शन करने के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक केएस जैन, डीआरएम हुब्बली बेला मीणा, प्रमुख विभागाध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर एसडब्लूआरडब्लूडब्लूओ की अध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download