सेना की गोली से बचने के बाद इस वजह से मारा गया लश्कर का खूंखार आतंकवादी

सेना की गोली से बचने के बाद इस वजह से मारा गया लश्कर का खूंखार आतंकवादी

तबारक हुसैन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कोटली के सब्जकोट गांव का निवासी था


जम्मू/दक्षिण भारत। करीब एक पखवाड़े पहले एलओसी पर घुसपैठ के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, उसे दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उसने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि तबारक हुसैन (32) पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कोटली के सब्जकोट गांव का निवासी था। वह  21 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़ा गया था।

उसने छह साल में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश की थी। वह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का प्रशिक्षित आतंकवादी था।

तबारक हुसैन पाकिस्तानी फौज के इशारे पर आतंकवाद फैलाता था। उसे भारत जाकर आतंकवादी घटना को अंजाम देने का हुक्म मिला था। जब वह घुसपैठ कर रहा था, भारतीय सैनिकों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

उसे सेना के अस्पताल में लाया गया, सर्जरी की गई। यही नहीं, भारतीय सैनिकों ने इस आतंकवादी की जान बचाने के लिए तीन यूनिट खून भी दिया।

शनिवार शाम उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

घोर उपेक्षा घोर उपेक्षा
सीआरएस के शोधकर्ताओं को इस पहलू को ध्यान में रखना चाहिए था, जिसकी उन्होंने घोर उपेक्षा कर दी है
ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी