प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया

कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा​ कि 24 घंटे से अधिक समय देने का कोई प्रावधान नहीं है

प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया

Photo: @iPrajwalRevanna X account

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हासन के जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्रज्ज्वल के विदेश में होने के कारण मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के लिए सात दिन और मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय देने का कोई प्रावधान नहीं है।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के विदेश चले जाने की जानकारी मिलते ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया। हमने सभी बंदरगाहों और हवाईअड्डों को लुकआउट नोटिस के बारे में सूचित कर दिया है।

बता दें कि प्रज्ज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते तथा विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे हैं।

हाल में हासन में सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए थे, जो कथित तौर पर प्रज्ज्वल के बताए जा रहे हैं। प्रज्ज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि हमारे एसआईटी सदस्य कानूनी राय ले रहे हैं कि आरोपियों को समय दिया जाए या नहीं? 

परमेश्वर ने कहा, एसआईटी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ेगी, क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय देने का कोई प्रावधान नहीं है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

1.08 करोड़ रु. नकद, लाखों के आभूषण ... भ्रष्टाचार मामले में फरार पुलिसकर्मी के घर मिला इतना सामान! 1.08 करोड़ रु. नकद, लाखों के आभूषण ... भ्रष्टाचार मामले में फरार पुलिसकर्मी के घर मिला इतना सामान!
वारंट मिलने के बाद पुलिस ने बीड के चाणक्यपुरी इलाके में तलाशी ली
वैभव लौटाएं
आईटीआई लि. को बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए 37.5 करोड़ रु. के एलओआई मिले
165वीं एसएलबीसी बैठक: पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत आबादी को कवर करने की सलाह दी
सोनाक्षी बोलीं- अगर आप मुझे सही रोल और सही निर्देशक दें तो मैं ...
पटनायक के वर्षों शासन करने के बावजूद ओडिशा में उच्च बेरोजगारी है: खरगे
इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह