जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल लेकर चले गए

जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी

Photo: @NitinGadkariOfficial Channel

यवतमाल/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हो गए। वे महाराष्ट्र के पुसद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। 

जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल लेकर चले गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा गया कि अपने संबोधन के दौरान गडकरी बेहोश हो जाते हैं। 

बाद में नितिन गडकरी के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया गया कि वे गर्मी की वजह से असहज महसूस कर रहे थे और अब उनकी तबीयत ठीक है। 

पोस्ट में कहा गया, 'पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं।'

उन्होंने बताया, 'अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'

बता दें कि इससे पहले भी सार्वजनिक कार्यक्रम में गडकरी की तबीयत खराब हो चुकी है। वे साल 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद थे। उस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और अचानक बेहोश हो गए थे। बाद में उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा तेलंगाना: निज़ामाबाद में शाह ने बताई तुष्टीकरण की 'एबीसी', सीटों के लिए किया बड़ा दावा
शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में भारत पर लगातार आतंकवादी बम विस्फोटों का खतरा मंडराता रहता था
कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया
भाजपा चाहती है कि पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग के लोग आगे न बढ़ें: राहुल
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामला: पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी कर्नाटक सरकार
जगन ने जो भी वादा किया, उसे कभी नहीं निभाया, यह 'वादा-खिलाफी सरकार' है: शाह
निशाने पर थे नूपुर शर्मा, राजा सिंह ... सूरत से गिरफ्तार मौलवी के बारे में 'खतरनाक' खुलासे
बेंगलूरु: स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया