ईद मिलन समारोह में सीएए, एनआरसी, यूसीसी पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी की लड़ाई भाजपा के खिलाफ है

ईद मिलन समारोह में सीएए, एनआरसी, यूसीसी पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

Photo: BanglarGorboMamata FB page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे राज्य में सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगी।

ईद-उल-फितर के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान 'दंगा कराने' की कोशिश करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वालों से 'साजिश का शिकार न होने' का आग्रह किया।

ममता बनर्जी ने यहां रेड रोड पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।'

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी की लड़ाई भाजपा के खिलाफ है।

ममता बनर्जी ने कहा, 'हम इंडि गठबंधन के बारे में बाद में फैसला करेंगे। लेकिन बंगाल में कृपया ध्यान रखें कि कोई वोट किसी अन्य पार्टी को न जाए।'

उन्होंने 'विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल' करने के लिए केंद्र सरकार की भी आलोचना की।

ईद मिलन समारोह में तृणकां के राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी उनके साथ थे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पराजय का भय इतना सता रहा है कि एआई द्वारा फेक वीडियो बना रही...
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला
जेल से बाहर आने के लिए यह 'जुगाड़' लगा रहे इमरान! पाक मीडिया में कयास जोरों पर
कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच भ्रांति पैदा करना चाहती है: शाह