बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
'केनरा एंजेल' के बारे में भी बताया गया
डॉ. नरसिम्हैया ने स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और डिम्बग्रंथि कैंसर सहित अन्य के बारे में विस्तार से बताया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलूरु पश्चिम ने आरआर ऑडिटोरियम में अपोलो अस्पताल के कोलोरेक्टल सर्जन डॉ. नरसिम्हैया श्रीनिवासैया और मल्लेश्वरम लेडीज़ एसोसिएशन एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए कार्यक्रम 'लॉन्गेविटी: ए बून ऑर ए बेन' का आयोजन किया।
कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान डॉ. नरसिम्हैया ने स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और डिम्बग्रंथि कैंसर सहित अन्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सवालों के जवाब देकर शंकाओं का समाधान किया।इसके बाद 'केनरा एंजेल' के बारे में जानकारी दी गई। बैंक द्वारा लॉन्च किए गए बचत उत्पाद में लैवेंडर, रोज़ और ऑर्किड नामक तीन प्रकार शामिल हैं। ये क्रमशः 3 लाख रुपए, 5 लाख रुपए और 10 लाख रुपए के कैंसर देखभाल स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत आते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंगलूरु सर्कल के महाप्रबंधक महेश एम पई ने की। सह-अध्यक्षता बेंगलूरु पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय की उपमहाप्रबंधक मुथुलक्ष्मी पी द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मल्लेश्वरम लेडीज़ एसोसिएशन एकेडमी की मानद सचिव लक्ष्मी वी थीं।