मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा

मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा

साल 2003 में दलेर मेहंदी अचानक सुर्खियों में आए थे, जब उन पर मानव तस्करी का आरोप लगा था


चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाबी गायक दलेर मेंहदी को अदालत से झटका लगा है। उन्हें मानव तस्करी मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। यह मामला करीब 18 साल पुराना है। फैसला पटियाला की अदालत से आया है, जिसने दलेर मेहंदी को राहत देने से इन्कार करते हुए दो साल की सजा बरकरार रखी है।

गौरतलब है कि साल 2003 में दलेर मेहंदी अचानक सुर्खियों में आए थे, जब उन पर मानव तस्करी का आरोप लगा था। गुरुवार को अदालत का फैसला आते ही पुलिस ने दलेर को गिरफ्तार कर लिया।

दलेर मेहंदी पर आरोप था कि वे लोगों को अवैध रूप से विदेश भेज रहे थे, जिसके बदले काफी पैसा वसूल किया था। मामले के अनुसार, उन्होंने 1998 और 99 में दर्जनभर लोगों को अवैध ढंग से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी में छोड़ा था।

जब मामला प्रकाश में आया तो दलेर और उनके भाई शमशेर के खिलाफ और शिकायतें सामने आईं। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो दोनों के खिलाफ 35 शिकायतें आईं, जिनमें गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले में कहा गया ​कि दोनों भाइयों ने उक्त लोगों से मोटी रकम वसूलने के बाद काम पूरा नहीं किया और न पैसा वापस लौटाया।

बिहार के पटना में 18 अगस्त, 1967 को जन्मे दलेर मेहंदी गायक, गीत लेखक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं। उनके गाने 'बोलो ता रा रा', 'हो जाएगी बल्ले-बल्ले', 'एक दाना' आदि बहुत पसंद किए गए।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़