जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद 'इधर' भाग गए आतंकवादी!

सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम को आतंकवादियों ने हमला किया था

जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद 'इधर' भाग गए आतंकवादी!

Photo: IndianAirForce FB page

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने या मार गिराने के लिए चलाया गया अभियान रविवार को भी जारी है। 

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम को आतंकवादियों ने हमला किया था। उसमें वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए थे। उनमें से एक कर्मी ने सैन्य अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी जंगल की ओर भाग गए थे। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादियों से कोई मुठभेड़ नहीं हुई थी। सुरक्षा बलों के जवान उनकी तलाश कर रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download