बेंगलूरु: स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देकर कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया
यह कार्यक्रम 'आज की जागरूकता, कल का उपचार' टैग लाइन के तहत हुआ
सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से 350 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने बेंगलूरु के महाप्रबंधक महेश एम पई के मार्गदर्शन में शनिवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 'आज की जागरूकता, कल का उपचार' टैग लाइन के तहत बेन्सन टाउन स्थित बेंगलूरु मल्टीपर्पज सोशल सर्विस सोसाइटी के पलाना भवन में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना था, जो बड़े पैमाने पर महिलाओं को प्रभावित कर रहे हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. पल्लवी वीआर थीं। उन्होंने विभिन्न प्रकार के कैंसर, जैसे स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और अंडाशय कैंसर के बारे में विस्तार से बताया और उनके कारणों, लक्षणों और इलाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली और आहार अपनाने पर जोर दिया।सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से 350 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कैंसर पर जागरूकता से लाभान्वित हुईं।
इस अवसर पर केनरा बैंक प्रधान कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक उदय शंकर मजूमदार भी मौजूद थे। उन्होंने केनरा एंजेल के बारे में बताया, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए बचत खाता है, जिसे केनरा बैंक ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह कई लाभों के अलावा कैंसर देखभाल सुरक्षा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य जांच के लिए 10 लाख रुपए तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर का अनूठा लाभ देता है।
आरओ बेंगलूरु सेंट्रल क्षेत्रीय प्रमुख अनंत जलोन्हा ने भी केनरा बैंक के विभिन्न उत्पादों पर कार्यक्रम को संबोधित किया।