चेन्नई: दुकानदार को चाकू दिखाकर लूटा, इस चीज़ से दबोचे गए 4 आरोपी

चेन्नई: दुकानदार को चाकू दिखाकर लूटा, इस चीज़ से दबोचे गए 4 आरोपी

इनकी पहचान एस कलैसेल्वम, एम सेल्वाकुमार, एम दिनाकरन और जे ज्योतिकुमार के तौर पर की गई है


चेन्नई/दक्षिण भारत। सेम्बियम पुलिस ने पेरंबूर में रेडीमेड कपड़े की दुकान के मालिक को चाकू की नोंक पर लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज मददगार रहीं। इनकी पहचान कट्टनकोलाथुर के एस कलैसेल्वम (26), पोन्नियाम्मनमेडु के एम सेल्वाकुमार (26) उर्फ जयराम, पुलियानथोपे के एम दिनाकरन (30) और अयानवरम के जे ज्योतिकुमार (29) उर्फ अजय के तौर पर की गई है।

घटना शनिवार शाम को पेरंबूर की एमपीएम रोड पर हुई जहां पीड़ित एम जावेद की दुकान है। शाम करीब सवा छह बजे तीन युवक कपड़े खरीदने के बहाने दुकान में आए। उन्होंने जावेद को चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों ने दुकानदार पर हमला किया और उसके शोर मचाने पर कपड़े लेकर भाग गए। शिकायत के आधार पर सेम्बियम पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कपड़े, चार मोबाइल फोन, एक दोपहिया वाहन और दो चाकू जब्त किए हैं।

पुलिस ने कहा कि कलैसेल्वम दुकान के बाहर पहरा दे रहा था जबकि अन्य तीन ने लूट को अंजाम दिया। पेरंबूर के बाद गिरोह ने माधवरम में भी इसी तरह की लूट को अंजाम दिया था। चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कलैसेल्वम और सेल्वाकुमार के खिलाफ हत्या के मामले लंबित हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!