कर्नाटक सरकार बेनकदी शिक्षा छात्रवृति फीस भुगतान करने के लिए ‘ई-रूपी’ का इस्तेमाल करेगी

कर्नाटक सरकार बेनकदी शिक्षा छात्रवृति फीस भुगतान करने के लिए ‘ई-रूपी’ का इस्तेमाल करेगी

ये वाउचर कोर्ड फीचर फोन भी प्राप्त किए जा सकते हैं


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार के ई-शासन विभाग ने छात्रवृति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए बेनकदी एवं संपर्कहीन भुगतान ‘ई-रूपी’ को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ हाथ मिलाया है।

ई-रूपी का इस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा ताकि बिना किसी गड़बड़ी के विद्यार्थियों के शिक्षा फीस का भुगतान किया जा सके और उसके लिए कर्नाटक सरकार द्वारा कॉलेज या संस्थान को डिजिटल ढंग से भुगतान किया जाएगा।

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक सरकार पात्र विद्यार्थियों के मोबाइल पर ई-वाउचर पहुंचवाएगी। ये वाउचर कोर्ड फीचर फोन भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उसके बाद विद्यार्थी चिह्नित कॉलेजों या संस्थानों में फीस भुगतान के वांछित उद्देश्य के लिए ई-रूपी को भुना पाएंगे।

उसने कहा कि ई-रूपी भुनाने के लिए चिह्नित संस्थान विद्यार्थी द्वारा दिए गए क्यूआर कोड्र या एसएमएस का एप्लिकेशन या पीओएस मशीन के माध्यम से स्कैन करेंगे। इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए टोकन देने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़