मोदी की प्रामाणिकता और पारदर्शिता पर विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते: शाह

मोदी की प्रामाणिकता और पारदर्शिता पर विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते: शाह

शाह ने कहा कि मोदी की योजनाओं का अनेक प्रकार से विश्लेषण हो सकता है, लेकिन उन्होंने योजनाओं को लोक कल्याण के लिए बनाया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच में देश सबसे ऊपर है और वे वोट बैंक की राजनीति नहीं करते, बल्कि रचनात्मक तरीके से उच्च लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ते हुए सबसे बेहतर परिणाम लाने के लिए काम करते हैं। पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया।

शाह ने कहा कि मोदी के पांच दशक का सार्वजनिक जीवन, गरीबी के आंगन से उठकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर, एक छोटे कार्यकर्ता से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में सबसे लोकप्रिय नेतृत्व बनने का सफर इस पुस्तक में निहित है।

शाह ने कहा कि नीति निर्धारण करते वक्त छोटे से छोटे व्यक्ति के लिए वो नीति हो, जो सर्व-समावेशी हो, सर्व स्पर्शी हो, यह कहां से आता है? इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी का संगठन के काम में बीता 30 साल का समय है।

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने संवेदनशील तरीके से समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए योजनाएं कैसे बन सकती हैं, और उन्हें लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है, उसका उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

शाह ने कहा कि मोदी की योजनाओं का अनेक प्रकार से विश्लेषण हो सकता है, लेकिन उन्होंने योजनाओं को लोक कल्याण के लिए बनाया। गुजरात के कृषि महोत्सव के मॉडल का जो अध्ययन करेगा, उसको मालूम पड़ेगा कि परिवर्तन किस प्रकार से आता है।

शाह ने कहा कि भारत ने कभी भी अंतरिक्ष के लिए अपनी नीति बनाने के बारे में नहीं सोचा था। मोदी ने अंतरिक्ष की नीति बनाकर आज विश्व में एक बहुत बड़ा बाजार भारत के लिए खोला है, अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर है।

शाह ने कहा कि पहले की सरकार के लिए कहा जाता था कि वो पॉलिसी पैरालिसिस वाली सरकार है। मोदी ने 8 साल में नीति कैसे निर्धारित हो सकती हैं, इसके लिए उन्होंने दुनिया के सामने अध्ययन के लिए ढेर सारी सामग्री उपलब्ध कराई है।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को अच्छा लगे ऐसे फैसले नहीं लेती है, बल्कि मोदी सरकार ऐसे फैसले लेती है, जो लोगों के लिए अच्छे हों। वे वोट के लिए राजनीति नहीं करते हैं। दलित, आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के लिए अथाह प्रेम और अथाह संवेदनशीलता उनकी विशेषता है।

शाह ने कहा कि मैंने मोदी से बड़ा श्रोता कोई नहीं देखा है। वे लोगों को सुनते भी बहुत एकाग्रता और धैर्य से हैं। वे समाज को ही अपना परिवार समझकर आगे बढ़े हैं। वे हमेशा रचनात्मक तरीके से और उच्च लक्ष्यों के लिए सोचते हैं। वो देश के लिए सबसे ज्यादा सोचते हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News