मप्र के गृह मंत्री का बयान- दो लोगों ने सोशल मीडिया पर बनाए इस्लामिक स्टेट के ग्रुप

मप्र के गृह मंत्री का बयान- दो लोगों ने सोशल मीडिया पर बनाए इस्लामिक स्टेट के ग्रुप

पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया और एजेंसियों ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप के क्लोन तैयार किए हैं


भोपाल/भाषा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने भोपाल और रायसेन के उन दो लोगों से पूछताछ की, जो कथित रूप से सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नाम पर ग्रुप बनाने में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया और एजेंसियों ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप के क्लोन तैयार किए हैं।

एक दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन जिलों में आतंकवादी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में छापेमारी की थी और आपराधिक दस्तावेज तथा अन्य सामग्री जब्त की थी।

एनआईए की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘एनआईए ने दो संदिग्धों मोहम्मद अनस एवं मोहम्मद जुबैर मंसूरी को रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। एजेंसी ने उनके मोबाइल एवं लैपटॉप का क्लोन तैयार किया है। ये लोग कथित तौर पर टेलीग्राम में आईएसआईएस के नाम पर ग्रुप बनाने में शामिल थे। पूछताछ के बाद कल ही उन्हें छोड़ दिया गया है।’

मिश्रा ने कहा कि एनआईए ने बिहार के फुलवारी शरीफ मामले में छह राज्यों में 13 स्थानों पर छापे मारे थे, जिसमें भोपाल एवं रायसेन जिले का सिलवानी शामिल हैं।

इस मामले में अधिक जानकारी देने संबंधी प्रश्न के उत्तर में मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने राज्य के साथ सूचना साझा नहीं की है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़