मोदी के भोज में शामिल होंगे नीतीश कुमार

मोदी के भोज में शामिल होंगे नीतीश कुमार

नई दिल्ली/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी दलों के लिए आयोजित भोज में उनके न जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर हो रही अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया इसकी गलत व्याख्या कर रही है और वह मोदी के बुलावे पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में रखे गये भोज में शामिल होने जा रहे हैं। कुमार ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर शुरू हुई अटकलबाजियों पर कहा, श्रीमती गांधी की बैठक में मेरे व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने को लेकर गलत व्याख्या की जा रही है जबकि मैं कुछ दिन पहले ही उनसे मिल चुका हूं। साथ ही मेरी सरकारी कार्यक्रमों को लेकर चल रही व्यवस्तता से भी मैने उनको अवगत करा दिया है।‘ उन्होंने कहा कि न तो राष्ट्रपति चुनाव की बात थी और न ही किसी मुलाकात की बात थी। वास्तव में श्रीमती गांधी ने विपक्षी दलों को भोज पर बुलाया था और उसमें जदयू की ओर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शामिल हुये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मोदी की तरफ से मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में रखे गये भोज का निमंत्रण मिला है और मैं मुख्यमंत्री की हैसियत से इस भोज में शामिल होने दिल्ली जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मॉरिशस के साथ बिहार का भावनात्मक संबंध रहा है क्योंकि वहां की ५२ प्रतिशत आबादी बिहार मूल की है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते-बेचते यहां ​तक पहुंचा हूं
लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने मंडी से नामांकन दाखिल किया
अध्ययन का दावा: नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का दोहन करने में पिछड़ रहा है प. बंगाल
दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले
वाराणसी: मोदी ने नामांकन दाखिल किया
वाराणसी: नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की
बीबीएमपी ने 185 झीलों के कायाकल्प के लिए कॉर्पोरेट्स और निकायों से प्रस्ताव आमंत्रित किए