118.4 बिलियन डॉलर के साथ यह देश बना भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार

पिछले वित्तीय वर्ष में इस देश को भारत का निर्यात 8.7 प्रतिशत बढ़कर 16.67 बिलियन डॉलर हो गया

118.4 बिलियन डॉलर के साथ यह देश बना भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2023-24 में 118.3 बिलियन डॉलर रहा

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आर्थिक थिंक टैंक जीटीआरआई के आंकड़ों के अनुसार, चीन वर्ष 2023-24 में 118.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के दोतरफा वाणिज्य के साथ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बनकर उभरा है।

Dakshin Bharat at Google News
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2023-24 में 118.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा। वाशिंगटन वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान नई दिल्ली का शीर्ष व्यापारिक भागीदार था।

आंकड़ों से पता चला कि पिछले वित्तीय वर्ष में चीन को भारत का निर्यात 8.7 प्रतिशत बढ़कर 16.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। 

जिन मुख्य क्षेत्रों ने उस देश में निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की, उनमें लौह अयस्क, सूती धागा/कपड़े/मेडअप, हथकरघा, मसाले, फल और सब्जियां, प्लास्टिक और लिनोलियम शामिल हैं।

पड़ोसी देश से आयात 3.24 प्रतिशत बढ़कर 101.7 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। दूसरी ओर, अमेरिका को निर्यात वर्ष 2023-24 में 1.32 प्रतिशत घटकर 77.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि 2022-23 में यह 78.54 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। वहीं, आयात लगभग 20 प्रतिशत घटकर 40.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download