दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले

सर्च ऑपरेशन में अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली ​है

दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले

फोटो: साभार gtbh.delhi वेबसाइट।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के चार अस्पतालों को मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ईमेल की सूचना वाले फोन आए थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएनआई ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि दीपचंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। 

ये पंक्तियां लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन चल रहा था और कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे जान-माल की सुरक्षा को खतरा हो।

बता दें कि रविवार को दिल्ली के 20 अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरी ऐसे ही ईमेल जयपुर और अहमदाबाद के कुछ संस्थानों को भी मिल चुके हैं, जिन्हें बाद में पुलिस ने फर्जी पाया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download