भाजपा और जद (एस) विधान परिषद् चुनाव मिलकर लड़ेंगे: येडियुरप्पा
येडियुरप्पा ने कहा कि जद (एस) के साथ हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा
Photo: BSYBJP X account
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि पार्टी और जद (एस) 3 जून को होने वाले आगामी विधान परिषद् चुनाव एकसाथ लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि कई महिलाओं के कथित यौन शोषण को लेकर हासन के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामले दर्ज होने के मद्देनजर भाजपा-जद (एस) गठबंधन प्रभावित नहीं होगा।प्रज्ज्वल हासन से राजग उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। वे कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो में नजर आए थे। वे उसके बाद से फरार हैं।
येडियुरप्पा ने कहा कि जद (एस) के साथ हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उसका (प्रज्ज्वल मामले का) गठबंधन से कोई संबंध नहीं है। मुझे विश्वास है कि गठबंधन जारी रहेगा।
तीन जून को तीन स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिषद् चुनाव के बारे में बोलते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा और जद (एस) इसे मिलकर लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, 'हमारे बीच चर्चा हुई कि वे (जद एस) दो सीटों पर और भाजपा चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।'
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे।
प्रज्ज्वल मामले पर येडियुरप्पा ने कहा कि भाजपा अपनी मांग पर कायम है कि मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए। मामले की जांच कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है।