कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

Photo: @Radhika_Khera X account

रायपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई में अपमान का आरोप लगाया था और 'पुरुषवादी मानसिकता' से पीड़ित लोगों को बेनकाब करने का संकल्प लिया था।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वे खुद को अयोध्या में राम मंदिर जाने और रामलला की मूर्ति की एक झलक पाने से नहीं रोक सकीं। इसके लिए उन्हें पार्टी के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि आदिकाल से यह स्थापित सत्य है कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है। हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस तक इसके उदाहरण हैं। वर्तमान में प्रभु श्रीराम का नाम लेने वालों का कुछ लोग इसी तरह विरोध कर रहे हैं।

राधिका ने कहा ​कि हर हिंदू के लिए प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है और रामलला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए, जहां एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया, आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई। 

राधिका ने कहा ​कि मेरे इस पुनीत कार्य का विरोध इस स्तर तक पहुंच गया कि मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए घटनाक्रम में मुझे न्याय देने से इन्कार कर दिया गया। मैंने हमेशा ही दूसरों के न्याय के लिए हर मंच से लड़ाई लड़ी, किंतु जब स्वयं के न्याय की बात आई तो पार्टी में मैंने स्वयं को हारा हुआ पाया। 

उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्त व एक महिला होने के नाते मैं बेहद आहत हूं। बार-बार पार्टी के समस्त शीर्ष नेताओं को अवगत कराने के बाद भी जब मुझे न्याय नहीं मिला, इससे आहत होकर मैंने आज यह कदम उठाया है।

राधिका ने कहा ​कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं और अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। हां, मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रही हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए निरंतर लड़ती रहूंगी। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download