सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट मेघालय ने जीता

इसका 63वां संस्करण बेंगलूरु में संपन्न हुआ

सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट मेघालय ने जीता

फाइनल मैच एएससी ग्राउंड में मेघालय और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सब-जूनियर बॉयज (अंडर-15) के लिए सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का 63वां संस्करण बुधवार को एएससी, बेंगलूरु में संपन्न हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
यह इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 19 अगस्त को वायुसेना स्टेशन, जालाहल्ली में उद्घाटन मैच के साथ शुरू हुआ था।

टूर्नामेंट के दौरान टीमों को आठ समूहों में विभाजित किया गया था। बेंगलूरु में वायुसेना और थल सेना की विभिन्न इकाइयों की 38 टीमों के बीच लीग चरण से फाइनल तक कुल 71 मैच खेले गए।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच एएससी ग्राउंड में मेघालय और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। इसमें मेघालय तीन गोल से उत्तर प्रदेश को हराकर चैंपियन बना। अभिषेक पटेल (उप्र) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एओसी-इन-सी प्रशिक्षण कमान, एयर मार्शल नागेश कपूर ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति को संबोधित किया।

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन तथा खेल भावना को बनाए रखने के लिए अधिकारियों और आयोजन समिति की भी सराहना की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download