नागमंगला हिंसा: गृह मंत्री ने कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
नागमंगला में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि हिंसा प्रभावित नागमंगला शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है और जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों को मुआवजा देने पर विचार करेगी, जिनकी आजीविका इस घटना के कारण प्रभावित हुई है। उन्होंने घटना का 'राजनीतिकरण' करने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा।बता दें कि मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया, जिससे बुधवार रात तनाव पैदा हो गया।
गृह मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि नागमंगला हिंसा के संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही इस घटना के कारणों पर रिपोर्ट देने का सुझाव दिया है।
गृह मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद हम कानून के दायरे में बिना किसी रियायत के सख्त कदम उठाएंगे। कानून से बड़ा कोई नहीं है।