शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,800 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,800 के पार

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई


मुंबई/भाषा। अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.96 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 56,457.97 पर था। इसी तरह निफ्टी 187.05 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16,801.25 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ एक्सिस बैंक लाल निशान में था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,189.73 अंक या 2.90 प्रतिशत गिरकर 55,822.01 पर, और निफ्टी 371 अंक या 2.18 प्रतिशत गिरकर 16,614.20 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,565.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक रामलला को टेंट में बैठाकर रखा
हुब्बली की कॉलेज छात्रा से बर्बरता, पूर्व सहपाठी ने कई बार चाकू मारकर जान ली
पाक में चीनियों के बाद जापानी निशाने पर, हमलावर ने वाहन के पास जाकर खुद को उड़ाया!
वायनाड में बोले नड्डा- 'राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की परवाह नहीं है'
भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है: मोदी
लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में हो रहा मतदान, लोगों में भारी उत्साह
इजराइली 'कार्रवाई' में निशाने पर थे ईरानी परमाणु ठिकाने? आया बड़ा बयान