प्रज्ज्वल मामले पर बोले कुमारस्वामी- 'सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती, यह ... जांच दल है!'
उन्होंने कहा, 'हम सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं'
Photo: hdkumaraswamy FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती है। आखिरकार कुछ नहीं होने वाला है।
कुमारस्वामी ने कहा, 'वे एचडी रेवन्ना का चरित्र हनन करना चाहते थे और इसी कारण से अपने कार्यालय का उपयोग कर रहे हैं।'उन्होंने कहा, 'हम सभी दस्तावेजी सबूतों के साथ इस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं।'
कुमारस्वामी ने कहा, 'जिस तरह से यह पूछताछ चल रही है, उससे लगता है कि यह विशेष जांच दल नहीं, बल्कि सिद्दरामैया / शिवकुमार जांच दल है।'
कुमारस्वामी ने कहा, 'मैंने मीडिया या किसी अन्य को इस मामले में मेरा या एचडी देवेगौड़ा का नाम लेने से रोकने के लिए अदालत से स्थगन आदेश लिया है।'
प्रज्ज्वल से जुड़े वीडियो' मामले के मद्देनजर भाजपा के साथ गठबंधन पर कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि भाजपा क्या निर्णय लेगी, यह उस पर निर्भर है। मेरा कहना है कि ऐसी घटना देश में नहीं होनी चाहिए थी। जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।'