हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे: राहुल गांधी
राहुल ने मध्य प्रदेश के खरगोन में पार्टी की चुनावी जनता को संबोधित किया
By News Desk
On
Photo: IndianNationalCongress FB page
खरगोन/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में पार्टी की चुनावी जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे। वंचितों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा कितनी भी कोशिश कर लें, हम आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो उनसे बोलना- खटाखट.. खटाखट.. खटाखट।
उनसे कहना कि जो आपने अरबपतियों के लिए किया, वह काम कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के गरीबों के लिए करने जा रही है।