दिल्ली के बाद अब इस शहर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बम निरोधक दस्ते और अपराध शाखा की टीमों के साथ स्कूलों की जांच कर रही है पुलिस

दिल्ली के बाद अब इस शहर के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Photo: Ahmedabad City Police

अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को छह स्कूलों को बम धमाकों की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। ये धमकियां ऐसे समय में दी गई हैं, जब मंगलवार को राज्य में मतदान होना है।

Dakshin Bharat at Google News
सूचना के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ते और अपराध शाखा की टीमों के साथ स्कूलों की जांच कर रही है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक स्कूलों में कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी।

पहले खबर आई थी कि अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि उसके बाद पता चला कि कम से कम छह स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं, जिनमें धमकियां दी गई हैं। अहमदाबाद पुलिस ने इन ईमेल्स को गंभीरता से लिया है। उसने मामले में जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि हाल में दिल्ली के लगभग 200 स्कूलों को भी ईमेल से ऐसे ही धमकी भरे संदेश मिले थे, जिनमें दावा किया गया था कि स्कूलों में विस्फोटक लगाए गए हैं, जो किसी भी वक्त फट सकते हैं। हालांकि बाद में यह कोरी अफवाह निकली।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download