'2.5 करोड़ रु. दो, ईवीएम में हेरफेर कर दूंगा' - कहने वाला गिरफ्तार

उसे ईवीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी ...

'2.5 करोड़ रु. दो, ईवीएम में हेरफेर कर दूंगा' - कहने वाला गिरफ्तार

Photo: ECI FB page

मुंबई/दक्षिण भारत। छत्रपति संभाजीनगर में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता से कहा था कि वह ईवीएम में हेरफेर कर देगा। इसके लिए उसने मोटी रकम भी मांगी। 

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि जम्मू में तैनात सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। उसने ईवीएम में कथित हेरफेर के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे से 2.5 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके बाद उसे शहर में ही दबोच लिया गया।

बताया गया कि जवान के सिर पर कर्ज था। उसे ईवीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन दानवे से पैसा ठगने के लिए वह उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहा था। वह एक बार पुणे में अंबादास दानवे से मिला था। 

बताया गया कि वह बुधवार को उनसे मिलने और पैसे लेने के लिए आया था। जवान को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई गई। इसके तहत अंबादास दानवे ने उसे 1 लाख रुपए देने का वादा किया। इसके बाद उनके भाई ने शिकायत दर्ज कराई और जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?