शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी फिर 15,000 से ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी फिर 15,000 से ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी फिर 15,000 से ऊपर

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में तेजी से गुरुवार को शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया। ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 606.19 अंक यानी 1.22 प्रतिशत चढ़कर 50,340.03 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.30 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 15,033.85 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ऊपर रहा इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी बढ़त दर्ज की गई।

इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और सन फार्मा में गिरावट का रुख रहा। पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत गिरकर 49,733.84 अंक और निफ्टी 211.50 यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 14,864.55 अंक पर बंद हुआ था।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निफ्टी 500 अंक से अधिक चढ़ चुका है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.33 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जनरल डिब्बे में कर रहे हैं यात्रा, तो इस योजना से ले सकते हैं कम कीमत पर खाना जनरल डिब्बे में कर रहे हैं यात्रा, तो इस योजना से ले सकते हैं कम कीमत पर खाना
Photo: RailMinIndia FB page
विजयेंद्र बोले- ईश्वरप्पा को भाजपा से निष्कासित किया गया, क्योंकि वे ...
तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में हैं: मोदी
संदेशखाली में वोटबैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया: शाह
इंडि गठबंधन पर नड्डा का प्रहार- परिवारवादी पार्टियां अपने परिवारों को बचाने में लगी हैं
'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास डिफॉल्टरों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की शक्ति नहीं'
कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है: मोदी