जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों की कार्रवाई, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों की कार्रवाई, 2 आतंकवादी ढेर

इनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी भी शामिल है, जिसका ताल्लुक पाकिस्तान से था


श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी भी शामिल है, जिसका ताल्लुक पाकिस्तान से था। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि यहां आतंकवादी मौजूद हैं। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी का नाम हैदर है।

उन्होंने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी आतंकवादी हैदर बांदीपुरा में हुई दो आतंकी घटनाओं में शामिल था। दस नवंबर 2021 की घटना में, एसजीसीटी मोहम्मद सुल्तान और सीटी फ़याज़ शहीद हो गए थे। 11 फरवरी 2022 को दूसरी घटना में, एसपीओ जुबैर अहमद शहीद हो गए और बीएसएफ के एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।'

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर हुआ दूसरा आतंकवादी कुलगाम से था। उसका नाम शहबाज शाह है। यह आतंकवादी 13 अप्रैल को काकरान में नागरिक सतीश कुमार की हत्या में शामिल रहा था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

विजयेंद्र बोले- ईश्वरप्पा को भाजपा से निष्कासित किया गया, क्योंकि वे ... विजयेंद्र बोले- ईश्वरप्पा को भाजपा से निष्कासित किया गया, क्योंकि वे ...
Photo: BYVijayendra FB page
तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में हैं: मोदी
संदेशखाली में वोटबैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया: शाह
इंडि गठबंधन पर नड्डा का प्रहार- परिवारवादी पार्टियां अपने परिवारों को बचाने में लगी हैं
'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास डिफॉल्टरों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की शक्ति नहीं'
कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है: मोदी
छात्रा ने सिद्दरामैया को मुफ्त बस टिकटों से बनी माला भेंट की