फैशन और कला के अनूठे आयाम से रूबरू होगा बेंगलूरु

फैशन और कला के अनूठे आयाम से रूबरू होगा बेंगलूरु

हाई लाइफ की प्रदर्शनी व सेल 10 से 12 जून तक


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और कला के नए प्रयोगों के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी और सेल एक बार फिर से फैशन-प्रेमियों के लिए हाजिर है। इसका आयोजन 10 जून से 12 जून तक द ललित अशोक में होगा। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शहरवासियों द्वारा काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था।  

आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी व सेल का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है। यहां देशभर के टॉप डिजाइनर कला के बेहतरीन डिजाइन पेश करेंगे। इसके साथ यहां शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषण से लेकर फैशन का सामान, घरेलू सामान और नए जमाने की कलात्मक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

आयोजकों ने इसे 'फैशन का स्वर्ग' बताते हुए फैशनप्रेमियों को इससे रूबरू होने का आह्वान किया है। प्रदर्शनी व सेल में दुल्हन के वस्त्र, आभूषण, सहायक वस्तुएं, गृह सज्जा, सॉफ्ट फर्निशिंग, ब्यूटी एंड स्पा से संबंधित वस्तुएं आकर्षण में चार चांद लगाएंगी।

इसके अलावा ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि उपलब्ध रहेंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी
मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा, 'ये लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं'...
जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी
'विरासत पर टैक्स': शाह बोले- लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें
इंडि गठबंधन पर बोले नड्डा- जो जिंदगीभर खिलाफ लड़े, आज भ्रष्टाचार करने के लिए साथ हो गए
कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर शाह का हमला, बोले- दोनों ही अस्तित्व खोते जा रहे हैं
मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी
पित्रोदा के बयान पर मचा घमासान, मोदी बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि भार​तीय अपनी संपत्ति बच्चों को दें