केजीएफ के पास 970 एकड़ में विकसित होगी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप

केजीएफ के पास 970 एकड़ में विकसित होगी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में केजीएफ विधायक रूपकला एम द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार कोलार जिले में 970 एकड़ से अधिक जमीन पर एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का विकास सुनिश्चित करेगी, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के उद्योगों को स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) विधायक रूपकला एम द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि बीईएमएल की भूमि को राजस्व से उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने और केआईएडीबी के माध्यम से इसे विकसित करने का प्रस्ताव है। बेंगलूरु के आसपास जमीन मिलना मुश्किल है और अगर हमें जमीन का अधिग्रहण करना है तो यह महंगा है और उद्योग लगाने वालों को इसे वहन करना होगा। साथ ही बेंगलूरु के इतना करीब होने के बावजूद यह क्षेत्र उद्योगों से वंचित है।

यह बताते हुए कि कोलार गोल्ड फील्ड की खदानों के काम करना बंद करने के बाद क्षेत्र में रोजगार के मसले हैं, उन्होंने कहा, इन सभी कारकों पर विचार करते हुए, हम सुनिश्चित करेंगे कि भूमि को स्थानांतरित किया जाए और इसे एक औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाए। मैं बजट में पहले ही कह चुका हूं कि औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जाएंगी। इसलिए वहां एक एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जाएगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह जनता ने '300 पार' करवाया तो हमने धारा-370 समाप्त कर दी, 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी: शाह
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक रामलला को टेंट में बैठाकर रखा
हुब्बली की कॉलेज छात्रा से बर्बरता, पूर्व सहपाठी ने कई बार चाकू मारकर जान ली
पाक में चीनियों के बाद जापानी निशाने पर, हमलावर ने वाहन के पास जाकर खुद को उड़ाया!
वायनाड में बोले नड्डा- 'राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की परवाह नहीं है'
भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है: मोदी
लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में हो रहा मतदान, लोगों में भारी उत्साह
इजराइली 'कार्रवाई' में निशाने पर थे ईरानी परमाणु ठिकाने? आया बड़ा बयान