कर्नाटक: डीजीपी बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें, यकीन है कि अपने वाहन के बिना घर नहीं लौटना चाहेंगे

कर्नाटक: डीजीपी बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें, यकीन है कि अपने वाहन के बिना घर नहीं लौटना चाहेंगे

कर्नाटक: डीजीपी बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें, यकीन है कि अपने वाहन के बिना घर नहीं लौटना चाहेंगे

पुलिस का वाहन.. प्रतीकात्मक चित्र. Photo - PixaBay

बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगों के घूमने पर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने उनसे पाबंदियों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है।

सूद ने ट्वीट किया, ‘लॉकडाउन को गंभीरता से लीजिए। यह हमारे अपने हित में है और संभवत: अंतिम उपाय है।’ उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस वजह के घूमने के लिए पुलिस ने 1,000 से अधिक वाहनों को जब्त किया है।

सूद ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘मुझे यकीन है कि आप अपने वाहन के बिना घर नहीं लौटना चाहेंगे। पुलिस के साथ सहयोग करिए, घर पर रहिए और संक्रमण की शृंखला तोड़िए।’

कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 27 अप्रैल की रात से 12 मई की सुबह तक राज्य के शहरी इलाकों में 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर रखा है।

राज्य में हर दिन 35,000 से अधिक मामले आ रहे हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3.5 लाख से अधिक हो गई है।

राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कमी हो रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News