अदालत ने केजरीवाल की ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ाई

एजेंसी ने केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी थी

अदालत ने केजरीवाल की ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ाई

Photo: AAPkaArvind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। यहां की एक अदालत ने गुरुवार को आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी।

एजेंसी ने केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने कहा कि उन्हें एक अप्रैल को सुबह 11 बजे अदालत के सामने पेश करना होगा।

ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया था, क्योंकि उनकी वर्तमान हिरासत गुरुवार को समाप्त हो रही थी।

ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि एक मोबाइल फोन (केजरीवाल की पत्नी से संबंधित) में डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। 

हालांकि, 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के परिसर में तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड/लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा गया है।

इससे पहले, जब केजरीवाल को अदालत में लाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया से कहा कि यह राजनीतिक साजिश है और जनता इसका जवाब देगी।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मैं प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले को कोई छोटा मामला नहीं मानता: एचडी कुमारस्वामी मैं प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले को कोई छोटा मामला नहीं मानता: एचडी कुमारस्वामी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को राज्यपाल से यहां राजभवन में मुलाकात की। इससे पहले...
मुसलमान लिव-इन रिलेशनशिप के अधिकारों का दावा नहीं कर सकते: उच्च न्यायालय
कांग्रेस पर मुस्लिमों को आरक्षण व संपत्ति देने का आरोप और सच
पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की
मुन्नाभाई 3 के लिए राज कुमार हिरानी के पास हैं इतनी स्क्रिप्ट! अरशद वारसी ने बताया ...
‘वेलकम टू द जंगल’ के सभी कलाकारों ने अपने आप को अहमद खान के हवाले कर दिया है: श्रेयस तलपड़े
कुमारस्वामी ने पूछा- वीडियो जारी करने पर बोलने वाले व्यक्ति को एसआईटी ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया?