वक्फ (संशोधन) अधिनियम: मुर्शिदाबाद में हिंसा के मामले में 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

अन्य जिलों में हो रही छापेमारी

वक्फ (संशोधन) अधिनियम: मुर्शिदाबाद में हिंसा के मामले में 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Photo: PixaBay

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के सिलसिले में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
नए कानून को लेकर शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़कने के कारण पुलिस वैन सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें अवरुद्ध कर दी गईं।

पुलिस ने बताया कि इन सभी जिलों में छापेमारी चल रही है और मुर्शिदाबाद में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हिंसा के सिलसिले में सूती से लगभग 70 लोगों और समसेरगंज से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।'

अधिकारियों ने बताया कि हिंसा प्रभावित इन स्थानों पर शनिवार सुबह स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और हिंसा वाले स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

एक अधिकारी ने कहा, 'सूती और समसेरगंज इलाकों में गश्त जारी है। किसी को भी कहीं भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। हम कानून और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने के किसी भी प्रयास की अनुमति नहीं देंगे।' उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

राहुल ने जाति आधारित भेदभाव समाप्त करने के लिए कानून बनाने के वास्ते सिद्दरामय्या को पत्र लिखा राहुल ने जाति आधारित भेदभाव समाप्त करने के लिए कानून बनाने के वास्ते सिद्दरामय्या को पत्र लिखा
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या को पत्र लिखकर राज्य सरकार से रोहित...
प. बंगाल के राज्यपाल मालदा की ओर रवाना, मुर्शिदाबाद भी जाने की संभावना
मैसूरु रेल संग्रहालय ने विश्व धरोहर दिवस मनाया
भारत ने प. बंगाल में हिंसा पर बांग्लादेशी अधिकारियों की टिप्पणियों को खारिज किया
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष मुर्शिदाबाद में दंगा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात करेंगी
मुनीर का प्रलाप
वक्फ अधिनियम मामले में उच्चतम न्यायालय ने क्या निर्देश दिया?