वक्फ (संशोधन) अधिनियम: मुर्शिदाबाद में हिंसा के मामले में 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
अन्य जिलों में हो रही छापेमारी

Photo: PixaBay
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के सिलसिले में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नए कानून को लेकर शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़कने के कारण पुलिस वैन सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें अवरुद्ध कर दी गईं।पुलिस ने बताया कि इन सभी जिलों में छापेमारी चल रही है और मुर्शिदाबाद में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हिंसा के सिलसिले में सूती से लगभग 70 लोगों और समसेरगंज से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।'
अधिकारियों ने बताया कि हिंसा प्रभावित इन स्थानों पर शनिवार सुबह स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और हिंसा वाले स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
एक अधिकारी ने कहा, 'सूती और समसेरगंज इलाकों में गश्त जारी है। किसी को भी कहीं भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। हम कानून और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने के किसी भी प्रयास की अनुमति नहीं देंगे।' उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
About The Author
Related Posts
Latest News
