शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, बांग्लादेशी अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

कथित अवैध भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है मामला

शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, बांग्लादेशी अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Photo: PixaBay

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश की एक अदालत ने रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना, ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक और 50 अन्य के खिलाफ राजनीतिक सत्ता का दुरुपयोग करके कथित अवैध भूमि अधिग्रहण के संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

Dakshin Bharat at Google News
ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, ढाका मेट्रोपोलिटन के वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) द्वारा दायर तीन अलग-अलग आरोपपत्रों पर विचार करने के बाद यह आदेश पारित किया।

अख़बार ने एसीसी के सहायक निदेशक (अभियोजन) अमीनुल इस्लाम के हवाले से बताया कि न्यायाधीश हुसैन ने गिरफ्तारी आदेशों के निष्पादन पर रिपोर्ट की समीक्षा के लिए 27 अप्रैल की तारीख तय की है।

अदालती सूत्रों का हवाला देते हुए खबर दी गई है कि एसीसी ने हाल में प्लॉट आवंटन में भ्रष्टाचार के तीन अलग-अलग मामलों में 53 लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र पेश किया है। चूंकि हसीना सहित सभी 53 आरोपी फरार थे, इसलिए अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

10 अप्रैल को इसी अदालत ने राजुक प्लॉट आवंटन से संबंधित एक अलग भ्रष्टाचार मामले में हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल और 17 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुतुल 1 नवंबर, 2023 से नई दिल्ली स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download