खिलौना बंदूक से बैंक लूटने की कोशिश करता हुआ शख्स गिरफ्तार
उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया
By News Desk
On

Photo: PixaBay
कोलकाता/दक्षिण भारत। कोलकाता के सर्वे पार्क इलाके में एक 31 वर्षीय शख्स को खिलौना बंदूक का इस्तेमाल कर बैंक लूटने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग का कर्मचारी दलिम बसु शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे बैंक में गया और खिलौना बंदूक दिखाते हुए ग्राहकों और बैंककर्मियों से कहा कि उनके पास जो कुछ भी है, उसे सौंप दें।उन्होंने बताया कि बसु खुद भी बैंक का ग्राहक है। वह अपने होम लोन का भुगतान न कर पाने तथा अन्य खर्चों को पूरा न कर पाने के कारण तनाव में था।
अधिकारी ने बताया कि बैंक मैनेजर और ग्राहकों को जब पता चला कि उसके हाथ में खिलौना बंदूक है तो उन्होंने उसे पीछे से पकड़ लिया।
उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि खिलौना बंदूक के अलावा उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है।