आंध्र प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 8 लोगों की मौत

पीड़ित परिवारों को सहायता देगी सरकार

आंध्र प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 8 लोगों की मौत

Photo: PixaBay

अनकापल्ली/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 8 लोगों की मौत हो गई। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में एक पटाखा निर्माण संयंत्र में धमाके के बाद आठ मजदूरों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आश्वासन दिया है कि सरकार पीड़ित परिवारों को सहायता देगी तथा उनसे मजबूत बने रहने का आग्रह किया।

उन्होंने अधिकारियों को घटना की गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल मजदूरों में से दो की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, धमाका दोपहर करीब 12.45 बजे हुआ। घटना स्थल पर सभी शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

भी यह स्पष्ट नहीं है कि धमाके के समय कितने लोग वहां काम कर रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चूंकि आज रविवार था, इसलिए पटाखा इकाई में करीब 15 कर्मचारी थे।

बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री गांव के बाहरी इलाके से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित है। धमाका सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने लगे।

स्थानीय पुलिस, आपातकालीन सेवाएं और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download