किश्तवाड़: सेना ने 2 और आतंकवादियों को ढेर किया
एक का कल हुआ था खात्मा

Photo: Indianarmy.adgpi FB Page
जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बर्फीले इलाके में चल रहे अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र से आतंकवाद को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के अपने संकल्प की पुष्टि की।
इसके साथ ही पिछले दो दिनों में पहाड़ी जिले के छत्रू क्षेत्र में चल रहे अभियानों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े थे। इनमें एक शीर्ष कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था, जो पिछले एक साल से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था।
असम राइफल्स के 5-सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर जेबी एस राठी और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीधर पाटिल ने बताया कि 9 अप्रैल को शुरू हुआ अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना है।
ब्रिगेडियर राठी ने किश्तवाड़ में संवाददाताओं को बताया, 'अभियान में कुल तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि सैनिकों ने शानदार सामरिक कौशल और तेजी का परिचय दिया और सुनिश्चित किया कि हमारी तरफ कोई हताहत न हो। मौसम और रात की चुनौतियों के बावजूद, सैनिकों ने बहुत ही पेशेवराना अंदाज दिखाया और स्थानीय आबादी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।'
उन्होंने कहा कि इन अभियानों से भारतीय सेना और पुलिस, विशेषकर इसके विशेष अभियान समूह (एसओजी) के बीच बेहतरीन समन्वय भी सामने आया है।