फैशन और शॉपिंग का शानदार अनुभव दे रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
यह 13 अप्रैल तक जारी रहेगी

शॉपिंग के शौकीन लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और स्टाइल के जश्न हाई लाइफ प्रदर्शनी में रौनक छाई हुई है। इसका आगाज 11 अप्रैल को द ललित अशोक में हुआ था। यह 13 अप्रैल तक जारी रहेगी। फैशन, स्टाइल, डेकोर और लग्जरी का अनूठा संगम यह प्रदर्शनी शॉपिंग प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।
यहां गर्मियों के लिए हल्के और रंग-बिरंगे परिधान, ट्रेंडी एक्सेसरीज़, डिज़ाइनर ज्वैलरी और घर को सजाने के लिए लग्जरी डेकोर आइटम्स मिलेंगे। चाहे ब्राइडल वियर हों, लहंगे, डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी, कस्टम मेड सूट्स या फिर बच्चों और पुरुषों के लिए एथनिक वियर, हर किसी के लिए कुछ खास है। इसके अलावा बेड लिनन, हैंडमेड सोप, पेंटिंग्स, दीये, कैंडल्स, और गिफ्टिंग आइटम्स भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।शॉपिंग के शौकीन लोग इस प्रदर्शनी में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ट्रेंडी बैग्स, क्लचेस, फुटवियर और हेयर एक्सेसरीज़ से लेकर स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स तक, हर स्टॉल पर कुछ नया और अनोखा मिल रहा है। वॉल हैंगिंग्स और पार्टी वियर की खूब मांग है।
आयोजकों ने कहा कि अगर आप अपने वार्डरोब को रिफ्रेश करना चाहते हैं या घर को नया लुक देना चाहते हैं तो इस मौके को न चूकें। हाई लाइफ प्रदर्शनी में फैशन का जश्न मनाएं। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।
About The Author
Related Posts
Latest News
