मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 12 और लोग गिरफ्तार

सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 12 और लोग गिरफ्तार

Photo: WBPolice FB Page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि जिले में कहीं से भी हिंसा की कोई नई घटना की खबर नहीं है तथा सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जिले के सूती, धुलियान, समसेरगंज और जंगीपुर इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है। रातभर छापेमारी जारी रही और 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।'

उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं और संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं। 

अधिकारी ने बताया, 'हिंसक घटनाओं की जांच चल रही है। और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।' शुक्रवार को नए कानून के विरोध में राज्य के विभिन्न हिस्सों, खासकर मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़कने के कारण पुलिस वैन समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें जाम कर दी गईं। 

शनिवार को भी कुछ जगहों पर हिंसा भड़कने की खबरें आईं। हिंसा के बीच समसेरगंज के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे के शव उनके घर से बरामद किए गए, जिन पर चाकू से कई वार किए गए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download