काकीनाडा तट पर 'टाइगर ट्रायम्फ' के समुद्री चरण में कौशल का शानदार प्रदर्शन हुआ

भारतीय और अमेरिकी सेनाओं ने लिया भाग

काकीनाडा तट पर 'टाइगर ट्रायम्फ' के समुद्री चरण में कौशल का शानदार प्रदर्शन हुआ

भारत और अमेरिका की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ 2025' के समुद्री चरण का समापन काकीनाडा तट पर संयुक्त परिचालन कौशल के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
अंतिम चरण में भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और उनके अमेरिकी समकक्षों को जलस्थल और समुद्री अभियानों के लिए एकसाथ लाया गया। इस चरण का मुख्य आकर्षण विशिष्ट आगंतुक दिवस था, जिसमें रियर एडमिरल सतीश शेनाई, रियर एडमिरल ग्रेगरी डी न्यूकिर्क, ब्रिगेडियर महेश्वर सिंह, ब्रिगेडियर अनुराग उपाध्याय, जेनिफर लार्सन और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

समुद्री चरण की शुरुआत अमेरिकी सेना की 11वीं आर्कटिक एयरबोर्न डिवीजन की पहली बटालियन 5वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट और भारतीय सेना की 4/8 गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन ग्रुप द्वारा महत्त्वपूर्ण अभियानों का नेतृत्व करने के साथ हुई।

इस दौरान सैनिकों ने मोबाइल वाहन जांच चौकियां, रूम इंटरवेंशन, हाउस क्लियरिंग ड्रिल्स और रोड ओपनिंग पेट्रोल्स को अंजाम दिया। इससे समुद्र तट पर अभियान शुरू करने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर तैयार हो गया।

इन अभियानों ने आईएनएस जलाश्व और यूएसएस कॉमस्टॉक के संयुक्त बलों द्वारा एलसीएम और एलसीएसी से समन्वित जलस्थलीय हमले के लिए मंच तैयार किया। लाइव प्रदर्शन में अमेरिकी मरीन कोर के हल्के बख्तरबंद वाहनों और भारतीय सेना के बीएमपी ने कृत्रिम दुश्मन की सुरक्षा को भेदते हुए किनारों को सुरक्षित किया।

भारतीय नौसेना के मार्कोस, अमेरिकी विशेष अभियान बल (एसओएफ) और भारतीय सेना के गोरखा घातक प्लाटून द्वारा हेलीबोर्न अभियानों ने परिचालन को मजबूत किया। दुश्मन की सीमा में हवाई प्रवेश से अभ्यास में महत्त्वपूर्ण विशेष ऑपरेशन तत्त्व जुड़ा।

एचएडीआर मॉड्यूल के भाग के रूप में, भारतीय सेना ने लैंडिंग जोन के पास सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध आईडीपी शिविर की स्थापना की। चिकित्सा, स्वच्छता और राहत सुविधाओं से युक्त इस शिविर ने संकट की स्थितियों के दौरान मानवीय सहायता उपलब्ध कराने में भारत की तत्परता का उदाहरण पेश किया, जिसे काफी सराहना मिली।

टाइगर ट्रायम्फ ने एक बार फिर क्षेत्रीय स्थिरता, मानवीय समन्वय और रक्षा सहयोग के लिए भारत और अमेरिका की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download